Tuesday, 27 December 2011

हिंदी चुटकुले

1- संता ने पढ़ा, `बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीदी`!
संता: इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है, फालतू में पैसे दिये!


2- श्री रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आयेगा;
अन्ना रहेगा भूखा प्यासा, कसब बिरयानी खायेगा!


3- मेरी हर खता को माफ़ कर देना, ये सोच कर दोस्तों..
.
.
कि
.
.
.
तुम कौन से शरीफ हो!


4- संता को 1000 का नोट मीला जिस पर लिखा था, `हैप्पी न्यू इयर`! उसने अपनी जेब से 1000 का नोट निकाला, उस पर `सेम टू यू` लिखा और वहीँ रख कर चला गया!


5- लव मैरिज का मतलब अपनी गर्ल फ्रेंड को अपनी वाइफ बनाना!
अर्रेंज मैरिज का मतलब
सोचो
सोचो
सोचो
किसी दूसरे की गर्ल फ्रेंड को अपनी वाइफ बनाना!
रिश्ता वही सोच नई!


6- एक कंजूस की शादी में बार बार पानी पेश किया जा रहा था!
संता भूख से बेहाल होकर चिल्लाया: भाई बिरयानी मिलेगी क्या? पानी गले में अटक गया है!


7- मैंने अन्ना हजारे से पूछा: कफ़न में जेब क्यों नहीं होती?
अन्ना ने जवाब दिया: बेटा क्योंकि मौत रिश्वत से टाली नहीं जा सकती!


8- बॉस: जब मैंने तुम्हें काम से निकाला तबसे तुम रोज़ मेरे घर के सामने पोटी क्यों करते हो?
संता: आपको ये बताने के लिये कि मैं भूखा नहीं मर रहा हूँ!


9- पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता!
पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा `के एफ सी` चलते हैं!


10- ये जोक पढ़ोगे तो हंसते-हसते मर जाओगे! इसलिये भेजा ही नहीं, अगर आपको कुछ हो गया तो?
आप मेरे दोस्त हो, मैं ध्यान नहीं रखूँगा तो कौन रखेगा? बताना जरा!


11- उमीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे!
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे!
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की!
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे


12- संता (खाना खाते हुये): तुम पहले से ज्यादा सुंदर हो गई हो!
जीतो: तुम्हें ऐसा क्यों लगा?
संता: तुझे देख कर आज कल रोटियाँ भी जल रही है!


13- जब बारिश होती है, तुम याद आते हो!
जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो!
जब भीगते हैं हम, तो तुम याद आते हो!
बताओ, तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!


14- टीचर: लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
स्टूडेंट: बहुत आसान है, लड़का 'आई लव यू' बोले तो लोफर और लड़की 'आई लव यू' बोले तो ऑफर!


15- पुलिस: मैडम, दरवाज़ा खोलो, आप के पति ट्रक के नीचे आ कर पापड़ बन गए हैं!
जीतो: तो दरवाजा खोलने की क्या ज़रूरत है नीचे से सरका दो!


16- दोस्त, तेरी याद में सुसु लग गई!
वाह वाह वाह वाह!
दोस्त, तेरी याद में सुसु लग गई!
ये भी तो आंसू ही है पागल, बस रास्ता भटक गए!


17- संता की बेटी: पापा, कल आपके घर में से एक सदस्य कम हो जाएगा!
अगले दिन संता की बेटी भाग जाती है!
संता: लड़की ने काम तो गलत किया पर थी वो ज्योतिषी


18- ओपन हार्ट सर्जरी यूनिट के बाहर लिखा था:
दिल खोल लेते अपना, अगर जो यारों के साथ;
तो आज खोलना न पड़ता, यूँ औजारों के साथ!


19- पता नहीं लोग मेरी इतनी इज्ज़त क्यों करते हैं! मैं जब उन्हें मैसेज करता हूँ तो वो अपना सर नीचे झुका कर मेरा मैसेज पढ़ते हैं, बिल्कुल तुम्हारी तरह! मेरे क्रेजी फैन्स!


20- कृष्ण ने राधा से पूछा: ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ?
राधा ने मुस्कुराके कहा, `बस मेरे नसीब में


21- शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो, मैं देश की तक़दीर बदल देता!
पत्नी: अरे पहले अपना पाजामा तो बदल ले, सुबह से मेरी सलवार पहन के घूम रहा है!


22- गीत की ज़रूरत महफिल में होती है!
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है!
बिन दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत पल पल होती है!


23- एक आदमी ने 100 बार रक्त दान करने का रिकॉर्ड बनाया!
ब्लड बैंक वालो ने उसकी पत्नी को भी इनाम दिया! ये कहते हुए कि, `आपने नहीं पिया, तभी तो हमने लिया`!


24- दो आदमी शादी में बात कर रहे थे!
पहला: अभी कुछ दिन पहले ही इसे गोदी में खिलाया था और आज इसकी शादी है!
दूसरा: आप लड़की वाले हो!
पहला: नहीं लड़की का बॉस!


25- मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती! 
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती!
सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती!


26- पंजाब पुलिस हाइवे पट्रोल द्वारा चेतावनी बोर्ड:
कुत्ता, भैंस और सुंदर जनानी, तीनों ऐक्सिडन्ट की निशानी!


27- पप्पू जीतो से पिटने के बाद संता से: पापा कभी आप अफ्रीका गए हो?
संता: नहीं पप्पू बेटा!
पप्पू: फिर इतनी खौफनाक आइटम कहाँ से ले आये!


28- संता: आज टीवी पर 30 फीट का सांप दिखाने वाले हैं!
बंता: अच्छा! पर मैं नहीं देख सकूंगा!
संता: क्यों?
बंता: मेरा टीवी सिर्फ 21 इंच का ही है!


29- एक ही गलती हम सारी उम्र करते रहे;
धूल चेहरे पे थी; 
और हम आइना साफ़ करते रहे!


30- बहु के 12 अफेयर सुनकर ससुर मर गया, 34 अफेयर सुनकर पति मर गया!
सास चुप रही .... क्यों?
क्योंकि सास भी कभी बहु थी!


31- टीचर: इतने दिनों से कहाँ थे?
पप्पू: बर्ड फ्लू था!
टीचर: पर ये तो बर्ड को होता है!
पप्पू (गुस्से में): इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बनाते हो!


32- टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?
स्टूडेंट: निसार!
टीचर: बताओ तुम कैसे पैदा हुए?
निसार: जवानी जानेमन, हसीन दिलरुबा; 
मिले जो दिल जवान, निसार हो गया!


33- जीतो: तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
संता: मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारा जूठा जहर भी पी सकता हूँ, अगर यकीन न हो तो आजमा कर देख लो!


34- जीतो: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे बहुत प्यार करोगे?
संता: सोर्री यार! मुझे पता नहीं था कि तुम्हारी शादी, मुझसे ही होगी!


35- नेपाली: ओ शाब जी, शाम सिंह का मोबाईल कहाँ मिलेगा?
दुकानदार: पता नहीं!
नेपाली: पता तो इसी दुकान का है!
दुकानदार: आबे, ये शाम सिंह नहीं सैमसंग है


36- ज़िन्दगी का सच:
एक गरीब आदमी सुबह जल्दी घर से पेट भरने के लिये निकलता है और एक अमीर आदमी पेट कम करने के लिये!


37- संता ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया और अपनी वॉल पर लिखा: यहाँ सुसु करना मना है


38- काश वो जान मांग लेती तो वो भी दे देते हम हंसते हंसते;
पर कम्बखतमरी ने, फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांग लिया!


39- 20 साल हो गए पर अभी तक 2 चीज़े बिल्कुल नहीं बदली!
1. माँ का प्यार!
2. एम्. डी. एच. मसालों के विज्ञापन वाला बूढा!


40- संता: मैं शिमला जा रहा हूँ! रास्ते में बीवी को गिरा दूंगा!
बंता: मेरी भी ले जा, उसे भी गिरा देना!
संता: अगर तू बुरा न माने तो उसे वापसी में गिरा दूँ?


41- प्रेमिका: मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!
प्रेमी: बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे!


42- संता के पिता अमेरिका से वापिस आये! 
पिता: तेरी माँ कहाँ है?
संता: वो तो मर गई!
पिता: तो तुमने बताया क्यों नहीं?
संता: मैंने सोचा आपको सर्प्राइज़ दूंगा!


43- संता डाक्टर से: आप बिना दर्द किये दांत निकाल सकते हो?
डाक्टर: नहीं!
संता: मैं निकाल सकता हूँ!
डाक्टर: कैसे?
संता: हा हा हा हा!


44- गब्बर: आज मैंने बसंती को नहाते हुए देखा!
वीरू: कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा!
गब्बर: अरे गधे मैं नहा रहा था और बसंती जा रही थी!


45- लड़की: क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो?
लड़का: फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा!


46- मैं ज़िन्दगी भर जिसको चाहता रहा आज उसका बेटा मुझे आकर बोला: पापा, मुझे स्कूल छोड़ आओ!
मोरल: हर कोई आपकी तरह मामा नहीं बन जाता!


47- लड़की (प्यार से) रजनीकांत से: एक चुटकी की कीमत तुम क्या जानो?
रजनीकांत: 0.00078924576 रूपये प्रति ग्राम!
रजनीकांत से पंगा मत लो!


48- बंता: हमने मोबाइल मैरिज ब्यूरो शुरू किया है! `रिश्ते के लिये एक दबाये, मंगनी के लिये 2 दबाए, शादी के लिये 3 दबाये`!
संता: मैं दूसरी शादी के लिये क्या दबाऊ?
बंता: दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी का गला दबाइए!


49- संता: दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक जादू कहाँ होता है?
बंता: नहीं पता?
संता: ब्यूटी पार्लर में!


50- अमिताभ: मेरे पास गाडी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?
शशि: मेरे पास भी गाडी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है!
थोड़ी ख़ामोशी के बाद..
अमिताभ: अबे तो फिर माँ कहाँ है?

1- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है!
अगर है तो थोड़ी हल्दी, मिर्च, पुदीना डाल कर चटनी क्यों नहीं बना लेते!
ब्रश के साथ ब्रेकफास्ट भी हो जाएग!


2- लड़का: सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार करता हूँ!
लड़की का पिता: तो अब क्या चाहते हो ?
लड़का: शादी!
लड़की का पिता: शुकर है भगवान् का, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो!


3- हमारा पेपर था और हम उदास हो गए! हमने पूरी शीट पे आपकी तस्वीर बना डाली और हम पास हो गए!
कैसे?
क्योंकि पेपर ड्रॉइंग का था और कार्टून बनाना था!


4- संता और बंता कब्रिस्तान में बैठे बातें कर रहे थे!
संता: देखो ये मुर्दे कितने आराम से अपनी कब्रों में सोये हुए हैं!
सारे मुर्दे उठ खड़े हुये और बोले: क्यों न सोयें, ये जगह हमने अपनी जान दे के हासिल की है!


5- लड़की: इस ड्रेस की क्या कीमत है?
दुकानदार: 1500 रूपये!
लड़की: उफ़! वो पिंक वाली ड्रेस की क्या कीमत है?
दुकानदार: उफ़ + उफ़!


6- अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं, अच्छे हम है!
और
अगर हमे कोई बुरा लगता है तो जान लो कि:
बुरा वो है क्योंकि हम तो अच्छे ही है न!


7- अपने अध्यापको की बहुत इज्ज़त कीजिये... क्योंकि,
.
.
क्योंकि,
.
.
इस दुनिया में मुर्गी के इलावा एक वो ही हैं,
जो आपको अण्डा दे सकते हैं!


8- डाक्टर: तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है!
संता पहले तो बहुत रोया! फिर आंसूं पोंछते हुये पूछा: कितने नम्बर से?


9- टीचर: अगर दुनिया की सारी औरतों के चहरे एक जैसे होते तो क्या होता? पप्पू: होना क्या था सर, गैस सिलेंडर की तरह आज इसके घर कल उसके घर!


10- एक लड़का एक गधे के सामने गिर गया. एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा: अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो?
लड़का: जी भाभीजी!


11- अध्यापक: दो दिन तक लगातार बरसात क्यों नहीं हो सकती?
संता: क्योंकि बीच में रात भी होती है ! बचपन से बुद्धिमान हूँ पर कभी घमंड नहीं किया!


12- प्रेमिका: मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ!
प्रेमी: न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम!


13- ज्योतिषी: अच्छा, तो आप अपने प्रेमी का भविष्य जानना चाहती हैं?
जीतो: जी नहीं, उसका भविष्य तो मेरे हाथ में है, आप तो उसके अतीत के बारे में बताइये


14- भक्त: हे भगवान् प्रमोशन करवा देना! 51 रूपये का भोग आपके चरणों में अर्पित करूँगा!
भगवान्: पागल है मरवाएगा क्या? अन्ना देख रहा है!


15- भगवान् एक आदमी से खुश हो कर: मांगो क्या मांगते हो?
आदमी: मुझे शादी शुदा से कुंवारा बना दो!
भगवान्: मैंने `मन्नत` मांगने को कहा है, `जन्नत` नहीं!


16- पंजाबी बड़ी मजेदार भाषा है क्योंकि....
एक छोटे से बच्चे को नंगा देख कर संता पूछता है:
`ओये अज तेरी माँ ने कच्छी नी पायी!`


17- संता: मैं तेरी रोज़ रोज़ की शोपिंग से तंग आ गया हूँ, इसलिये मरने जा रहा हूँ!
जीतो: अच्छा एक सफेद सूट तो ले दो, भोग पर क्या पहनूंगी?


18- 5 पठान मिल कर मीनार-ऐ- पकिस्तान को धक्का लगा रहे थे!
एक आदमी ने पूछा: क्या कर रहे हो?
पठान: हमारे उस्ताद ने कहा है कि पकिस्तान को लेकर आगे बड़ो!


19- ठान का बच्चा: अब्बू, हम को बाजा दिला दो!
पठान: नहीं, तुम सब को तंग करेगा!
बच्चा: नहीं, अब्बू! खुदा कसम जब सब सों जायेगा, हम तब बजाएगा!


20- पठान: अपने एक साल के बच्चे को हॉस्पिटल ले कर गया!
डाक्टर: इसको कोई सख्त चीज़ तो नहीं खिलाई?
पठान: नहीं कल यह बहुत रो रहा था तो बस एक चुटकी नसवार दी थी!


21- पठान ने जू में शेर का पिंजरा खुला छोड़ दिया!
ओफ्फिसर: तुमने शेर का पिंजरे को ताला क्यूँ नहीं लगाया?
पठान: क्या ज़रूरत है, सर? इतने खौफनाक जानवर को कौन चोरी करेगा?


22- एक पठान सूखे दरिया में किश्ती चला रहा था!
दूसरा पठान: ऐसे पठानों ने हमारा नाम खराब किया है, अगर मुझे तैरना आता तो जाकर उसे बहुत मारता!


23- कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो …
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!


24- पठान अपनी बीवी से नाराज़ हो गया और अपनी बीवी और अपने आप को मारने का फैंसला किया!
उसने अपनी कनपट्टी पर बंदूक रखी और बीवी को बोला, `खुश न हो अगला नम्बर तेरा है`!


25- पठान (अपनी पत्नी से): बेगम, मुन्ने ने कॉकरोच खा लिया!
पत्नी: हाय रब्बा, जल्दी डाक्टर को बुलाओ!
पठान: तो टेंशन न ले, मैंने मुन्ने को मोरटीन पिला दी है!


26- पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या?
डाक्टर: हाँ, दूध में कैल्शियम होता है इसलिये!
पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है?


27- जो, एक गलती करे वो अनजान;
जो, दो गलती करे वो नादान;
जो, तीन गलती करे वो शैतान;
जो, गलतियों पर गलतियाँ करे, वो पठान!


28- एक बार एक पठान साइकिल पर गुन गुनाता हुआ जा रहा था! रास्ते में उसने एक औरत को साइकिल से मार दिया!
औरत: अंधे हो, क्या ब्रेक नहीं मार सकते थे?
पठान: पूरा साइकिल मार दिया, अब ब्रेक मारने से क्या फायदा


29- एक चोर पठान का मोबाइल लेकर भाग गया!
पठान हंसने लगा!
दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो!
पठान: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है!


30- पठान को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया, मगर क्यों?
सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!


31- आदमी: खान साहब यहाँ से क्लिफ्टन कौन सी बस जाती है?
पठान: 20 नम्बर वाली!
आदमी: अगर 20 नम्बर वाली न मिले तो?
पठान: फिर 10-10 की दो पकड़ लेना!


32- पठान: मिस, आपने मुझे मिस कौल की थी, क्या काम था मुझसे?
टीचर: मैंने तो कौल नहीं की!
पठान: तो फिर मेरे मोबाइल पे क्यूँ लिखा था 'एक मिस कौल'!


33- पठान: यारा, आज हमने एक ऐसे जबरदस्त खाना बनाया है, तुम खुश हो जाओगे!
दोस्त: ओ खान साहब, क्या बनाया है?
पठान: नसवार गोष्ट!


34- पठान: भाई साहब एक काला बल्ब देना!
दुकानदार: आप काले बल्ब का क्या करेंगे?
पठान: दोपहर में सोने के लिये, अँधेरा करना है!


35- एक लड़का (पठान से): मैं अगर चाहूँ तो तमाम पठानों को जन्नत से निकाल कर जहनुम में ला सकता हूँ!
पठान: कैसे?
लड़का: मैं जहनुम में नसवार की दुकान खोलूँगा!


36- एक आदमी: आओ रेस लगाते हैं! जो हारा वो एक हज़ार रूपये देगा!
पठान: लेकिन मुझे रास्ता नहीं मालुम!
आदमी: बस तुम मेरे पीछे पीछे आते रहना!
पठान: धन्यवाद!


37- पठान: यारा, हम बहुत परेशान है!
दोस्त: क्यों, खान साहब?
पठान: ओ यारा, सुबह से हमको कोई बैटरी लो के नम्बर से मिस कौल दे रहा है!


38- पठान 1: तुम बाइक इतनी तेज क्यों चला रहे हो?
पठान 2: ये खत तुरंत देना है!
पठान 1: कहाँ?
पठान 2: पता पढ़ने का टाईम नहीं है!
पठान 1: ठीक है! जल्दी जाओ!


39- एक पठान स्कीम वाली बोतल का ढक्कन बार-बार खोल कर बंद कर रहा था!
किसी ने पूछा: क्या हुआ?
पठान: ढक्कन में लिखा है, `ट्राई अगेन`!


40- पठान लड़की से: आई लव यू!
लड़की: तमीज से बात करो!
पठान: असलाम वालेकम, 'आई लव यू'!


41- टीचर: गुल खान, तुम क्लास में टोपी क्यों पहन कर आये हो?
गुल खान: टीचर किसी को पता न चले कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है!


42- एक पठान अंगूर बेच रहा था मगर कह रहा था, आलू ले लो, आलू!
एक आदमी: खान साहब, ये तो अंगूर हैं!
पठान: चुप हो जाओ, वरना मखियाँ आ जाएँगी!


43- संता: सर जी, आप अपनी पत्नी को पार्टी में क्यों नहीं लाते?
बॉस: वो गाँव की है!
संता: माफ़ करना, मुझे लगा वो सिर्फ आपकी है!


44- अफरीदी: हम सचिन को किसी हाल में 100 नहीं बनाने देंगे!
मिस्बाह: मगर हम कैसे रोकेंगे, वो तो फॉर्म में है!
अफरीदी: हम 100 पुर होने से पहले ही ऑल आउट हो जायेंगे!


45- संता रो रहा था! बंता: तुम क्यों रो रहे हो?
संता: मेरी मुर्गी मर गई है!
बंता: इतना तो मैं अपने बाप के मरने पर भी नहीं रोया था!
संता: तुम्हारा बाप कौनसा अंडे देता था!


46- संता: तुम्हारा बेटा बिल्कुल तुम्हारे जैसा दिखता है!
बंता: धीरे से बोल! वो पड़ोसी का बेटा है!


47- `सुख` तुम्हें उतना ही मिलेगा जितना तुमने पुण्य किया होगा;
परन्तु, `शांति` उतनी ही मिलेगी जितनी घरवाली की इच्छा होगी! 


48- एक छोटे से बच्चे का बहुत प्यारा सा सवाल:-
अंकल जब 12 दिन तक अन्ना जी ने कुछ खाया ही नहीं तो `बिल` किस बात का?


49- संता का निवेदन: कृपया करके अपने जाली दस्तावेज(बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, डिग्री, आदि) आजकल में बनवा लो, कल को पता नहीं, भ्रष्टाचार हो न हो!


50- भविष्य की कल्पना बीते कल के सपनों से बेहतर होती है!
अर्थात-कल के हैंगोवर के बारे में सोचने से अच्छा है, आज कहाँ और किस के साथ पीनी है यह सोचो!

No comments:

Post a Comment