गुदगुदी

1- अगर ज़िन्दगी में कोई गलती हो जाये तो 2 मिनट अपनी आँखें बंद करो और सोचो कि
.
..
कि
.
..
इसका इलज़ाम किस पर लगाया जाये!


2- जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई
जिसे प्यार किया वो पुणे चली गई;
मजबूर होकर सोचा खुदखुशी कर ले;
बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई!


3- दो औरतों को 20 साल की सज़ा हुई!
20 साल बाद दोनों जेल से बाहर निकली और एक दूसरे से मुस्कुरा कर बोली, `चल, बाकी बातें घर जा कर पूरी करते हैं`!


4- तबीयत ठीक नहीं थी, तांत्रिक को दिखाया, तांत्रिक बोला भूत का साया है!
किसी घोर पापी को एस एम् एस करो ठीक हो जाओगे! अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ!


5- जीतो: मुझे 1 मैसेज 40 लोगों को भेजना है तो कैसे भेजूं?
कस्टमर केयर: क्या मैसेज है?
जीतो: हाय जानू, मेरे पास बैलेंस नहीं है, प्लीज 100 का रिचार्ज करवा दो! 


6- आज कल की लड़कियां मेक-अप ज्यादा करती हैं या ब्रेक-अप?


7- एक कहावत है:
जो हँसे, उसका घर बसे!
लेकिन सवाल ये उठता है कि घर बसने के बाद - कितने हँसे? 


8- अगर आप चाहते हैं कि आपके चहेरे पर धूल-मिट्टी न लगे; तो रोज़ सुबह लगाइए `एशियन पैंट्स का अपेक्स अल्टिमा`, जो धूल -मिटटी को टिकने न दे!


9- एक पेट्रोल-पम्प पर बोर्ड पर लिखा था:
कृपया यहाँ धूम्रपान न करें! आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो;
पेट्रोल की कीमत बहुत है! 


10- प्रीतो: इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर -जोर से मेरा नाम पुकारते है!
डॉक्टर: आप तो लक्की हो!
प्रीतो: नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है!


11- बैंक लूटने के बाद बैंक लूटने वाला क्लर्क से: क्या तुमने मुझे बैंक लूटते हुए देखा?
क्लर्क: हाँ!
बैंक लूटने वाले ने उसे गोली से मार दिया और दूसरे क्लर्क से: क्या तुमने देखा?
दूसरा क्लर्क: नहीं, पर मेरी पत्नी ने तुम्हें देखा!


12- लड़कों की समस्या: वो आपको ये सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं कि वो आप से प्यार करते हैं, जबकि वो नहीं करते!
लड़कियों की समस्या: वो आपको ये सोचने को मजबूर करती हैं कि वो आपसे प्यार नहीं करती, जबकि वो करती हैं!


13- ये मनमोहन भी ले लो;
ये दिग्विजय भी ले लो;
भले छीन लो हमसे सोनिया गांधी!
मगर हमको लौटा दो, वो कीमतें पुरानी;
वो आटा, वो गैस, वो बिजली, वो पानी!
बड़ी मेहरबानी, बड़ी मेहरबानी!! 


14- जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे;
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे!
शादीशुदा लोग खड़े हो जायें, आपका राष्ट्रीय गान गाया जा रहा है!


15- एक ज़बरदस्त दिल दहलाने वाला एस एम् एस ...
...
..
.
.
कल भेजूंगा! 


16- डाक्टर: मैडम, आपके पति को आराम की जरुरत है, इन नींद की दवाइयों को रख लीजिये!
पत्नी: डाक्टर, ये दवाइयां इनको कब-कब देनी है?
डाक्टर: ये दवाइयां आपके लिए हैं! 


17- लड़का: मैं तुमसे प्यार करता हूँ!
लड़की: मेरा किसी और के साथ रिश्ता है और मेरा एक बॉय फ्रेन्ड है और मेरे दो अफ्फेय्र भी है!
लड़का (सोचने के बाद): देखना, कुछ अडजस्ट होता हो तो!


18- फकीर: एक रुपया दे दो, बाबा!
आदमी: शर्म नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे खूबसूरत नौजवान हो कर, भीख मांगते हो!
फकीर: अच्छा, फिर अपनी बहन का रिश्ता दे दो! 


19- जीतो: अरे, मेरे पति का भविष्य तो अब खंडहरों में ही है!
प्रीतो: अरे, मुझे यह सुनकर दुःख हुआ!
जीतो: इसमें दुःख कि कोई बात नहीं! वे एक पुरातत्वविद है! 


20- इन्टर्व्यूअर: अपनी पत्नी के बारे में सबसे अच्छी बात बताओ?
पति: वह हर समाधान के लिए एक समस्या है! 


21- दादा अपने पोते से: छुप जाओ, आज तुम स्कूल से भाग कर आये हो, और तुम्हारे टीचर यहीं आ रहे हैं!
पोता: आप छुप जाईये, मैंने उन्हें बताया था कि आप मर गए हैं! 


22- तेरी दोस्ती में कुछ ऐसी बात है;
हर वक्त तेरी याद मेरे साथ है;
दिल चाहता है कि तुझे तुझसे चुरा लूँ;
पर मम्मी कहती है चोरी करना बुरी बात है!


23- एक मुर्गी को एक कौवे से प्यार हो गया!
जब मुर्गे को पता चला तो वो मुर्गी के पास गया और बोला: मुझमें क्या कमी है? स्मार्ट हूँ, कौवे से ज्यादा खूबसूरत हूँ, तुम्हारी बिरादरी का हूँ?
मुर्गी: मैं तुम्हारे जज्बातों की कद्र करती हूँ लेकिनं वो `एयर फ़ोर्स` में है! 


24- ये एस एम् एस जिन शरीफ लोगों को मिलता है, 5 सेकंड बाद उनका मोबाइल बंद हो जाता है!
00:05
00:04
00:03
00:02
00:01
नही हुआ?
शरीफ होते तो हो जाता! 


25- एक युवती ने अपने तीसरे विवाह के अवसर पर पुराने प्रेमी को निमंत्रण पत्र भेजा और शादी में आने के लिए कहा!
शादी का निमंत्रण पाकर प्रेमी बहुत खुश हुआ और बधाई का तार भेजा, “ ईश्वर करे आपकी जिंदगी में यह दिन बार-बार आए!”


26- परीक्षा में 150 प्रश्नों में से 100 हल करने को कहा गया! रजनीकांत ने 150 प्रश्न हल कर दिये और लिखा इनमे से कोई 100 चैक कर लो!


27- एक बार रजनीकांत किसी पार्टी का 'डी जे' बन गया!
तब एक गृह से एक प्राणी आया और बोला: भईया! मेरे लड़के के बोर्ड एग्साम है, कृपया करके थोड़ा धीरे बजाओ न!


28- अगर आपको कोई खूबसूरत लड़की भईया कहे तो घबराना नहीं;
.
..
....
...
उस लड़की के कान के नीचे जोर से बजाकर बोलना कि यहाँ कहाँ घूम रही है? जल्दी घर जा!


29- लोग कहते हैं की प्रार्थना/दुआ में बहुत असर होता है!
शायद आप भी इस बात को मानते होंगे, मगर मैं नहीं मानता;
क्योंकि अगर प्रार्थना/ दुआ में असर होता तो सारी सास जिन्दा कैसे घूम रही हैं? 


30- संता के होंठ जले हुए थे! किसी ने पूछा, `कैसे जले?`
संता बोला: बीवी ने मायके जाना था, स्टेशन छोड़ने गया था! ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया! 


31- आज आपको एक सीक्रेट बात बतानी है!
यह कि लोग मेरे एस एम् एस को भगवान् मानते है!
कैसे?
क्योंकि जब भी मेरा एस एम् एस आता है लोग कहते है
हे भगवान्!


32- पुलिस: मैडम, दरवाज़ा खोलो, आप के पति ट्रक के नीचे आ कर पापड़ बन गए हैं!
जीतो: तो दरवाजा खोलने की क्या ज़रूरत है नीचे से सरका दो! 


33- बेज्ज़ती और बीवी एक जैसी होती है! अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की हो!


34- डाक्टर एक औरत से: क्या आप डिलीवरी के वक्त बच्चे के बाप को अपने पास देखना चाहती हैं?
औरत: नहीं उन पर पहले ही मेरे पति बहुत शक करते हैं! 


35- बहू की विदाई के बाद घर आने पर सास ने कहा: बेटी, आज से मुझे माँ और अपने ससुर को पापा कहना!
शाम को पति के आने पर बीवी बोली: माँ भईया आ गए! 


36- एक पार्क में एक लड़का और लड़की बैठे थे! वहाँ दो कुत्ते एक दूसरे को किस कर रहे थे!
लड़का: जानू अगर तुम बुरा न मानो तो मैं भी?
लड़की: ठीक है जाओ! पर संभल कर कुत्ता है, काट लेगा! 


37- इस वक्त इंडिया में 4 बड़ी प्रोब्लम्स है!
1. जनसंख्या
2. महंगाई
3. बोम्ब ब्लास्ट
4. नौजवानों को हर हफ्ते होने वाला सच्चा प्यार!


38- ग़ालिब से उनके एक दोस्त ने कहा: सुना है जो शराब पीते हैं उनकी दुआ कुबूल नहीं होती!
ग़ालिब: जिन्हें शराब मिल गई उन्हें दुआ की ज़रूरत नहीं होती! 


39- कंजूस अपने 3 साल के बच्चे को टोकरी में छिपा के फिल्म देखने ले गया!
टिकट चैकर: इसमें क्या है?
कंजूस: लंच है!
टिकट चैकर: बच के साहब, नीचे दाल गिर रही है! 


40- काश वो जान मांग लेती तो वो भी दे देते हम हंसते हंसते;
पर कम्बखत मरी ने, फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांग लिया! 


41- एक मेंढक पंडित के पास गया और अपना भविष्य पूछा!
पंडित: एक लड़की मिलेगी और तेरा दिल लेगी!
मेंढक (ख़ुशी से): वो कहाँ मिलेगी?
पंडित: बायोलोजी लैब में!


42- पिता: तेरे परिणाम का क्या हुआ?
बेटा: डाक्टर साहिब का बेटा फेल हो गया, हेड मास्टर का बेटा भी फेल हो गया और सरपंच का बेटा भी फेल हो गया!
पिता: तेरा क्या परिणाम आया?
बेटा: तुम क्या डी.सी. लगे हो, तुम्हारा बेटा भी फेल हो गया! 


43- एक आदमी की मौत के बाद उसका एक दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला: क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूँ?
पत्नी: मुझे कोई एतराज़ नहीं कब्रिस्तान वालो से एक बार पूछ लो!


44- नरक में बहुत से लोग आराम से सो रहे थे!
भगवान: ये लोग तो नरक की गर्मी में भी आराम से सो रहे हैं?
यमराज: दिल्ली के हैं! 


45- एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार करता था पर अचानक उसके जहाज में आग लग गई! और वो साईकिल ले कर सब्जी लेने चला गया, पर रास्ते में उसकी कश्ती डूब गई!
मोरल: बात बने न बने, मैसेज कर दो!


46- एक बात हमेशा याद रखना, दुनिया में कुछ मिले या न मिले-दो चीजे हक से लेनी चाहिये!
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी!


47- एक बच्चा हर रोज़ मैथ्स टीचर को फोन लगाता है!
टीचर की पत्नी: कितनी बार कहा वो मर गए है, बार बार फोन क्यों करते हो?
बच्चा: सुन के अच्छा लगता है!


48- एक मच्छर तूफ़ान में था! रास्ते में एक बड़ा पेड़ मिला, उससे लिपट गया! जब तूफ़ान चला गया तो मच्छर पसीना पोंछते हुए, `अगर आज मैं नहीं होता तो यह पेड़ गिर जाता`!


49- एक लड़की अपनी शादी से पहले भगवान् से प्रार्थना कर रही है!
अगर सास हो तो अच्छी हो, नहीं तो फोटो किसी दिवार पर लगी हो!


50- वकील: तलाक करवाने के 50,000/- रूपये लगेंगे!
पति: पागल हो क्या? पंडित जी ने 1,100/- रूपये में शादी करवाई थी!
वकील: देख लिया न सस्ते काम का नतीजा!