हिंदी चुटकुले

1- परीक्षा में 150 प्रश्नों में से 100 हल करने को कहा गया! रजनीकांत ने 150 प्रश्न हल कर दिये और लिखा इनमे से कोई 100 चैक कर लो!


2- जीतो: क्यों जी? आपने बोला था कि बिना वजह के नहीं पियोगे! पर अब क्यों पी रहे हो?
संता: दिवाली आ रही है न, रोकेट छोड़ने के लिये बोतल तो चाहिये!


3- एक बार रजनीकांत किसी पार्टी का 'डी जे' बन गया!
तब एक गृह से एक प्राणी आया और बोला: भईया! मेरे लड़के के बोर्ड एग्साम है, कृपया करके थोड़ा धीरे बजाओ न!


4- प्रेमी प्रेमिका से:
कल तेरी याद में मैं इतना डूब गया कि 
कल तेरी याद में मैं इतना डूब गया कि 
..
...
...
..
बैठा था सुसु करने और पैंट खोलना ही भूल गया!


5- मैंने उसका चेहरा थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया क्योंकि उसी ने मुझे कहा था कि:
.
.
.
.
थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है!


6- बहुत ख्वाइश थी कि मुझको वो `जान` बोले दोस्तों,
बोला तो है मगर पहले `भाई` लगा दिया!


7- संता का दिल नॉन-वेज खाने को करता है! वो एक होटल में जा कर चिकन आर्डर करता है!
वेटर: फ्रेंच चिकन या स्पैनिश चिकन?
संता: जो मर्जी ले आ यार, मैंने कौन सा उससे बातें करनी है!


8- जीतो: जब तुम्हे पता था कि संता बहोत शराब पीता है तो तुमने उससे शादी क्यों की? 
प्रीतो: मुझे कहां पता था कि वो शराब पीता है! मुझे तो इसके बारे में उस दिन पता लगा जिस दिन वह शराब पीकर नहीं आया!


9- लड़का लड़की को रेस्ट्रान्ट में ले जाता है!
लड़का: तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ!
लड़की: क्या?
लड़का: मैं पहले से शादीशुदा हूँ!
लड़की: तुमने तो डरा ही दिया, मुझे लगा तुम्हारी जेब में पैसे नहीं है!


10- पठान: 15 दिन की छुट्टी चाहिये, कजन की शादी है!
बॉस: कजन की शादी में 15 दिन की छुट्टी क्यों?
पठान: कजन की शादी मुझसे हो रही है!


11- टीचर: तुम किस लिये कॉलेज आते हो?
पप्पू: विद्या की खातिर!
टीचर: तो अब सों क्यों रहे हो?
पप्पू: आज विद्या नहीं आई, सर!


12- गजिनी देख कर सोचता हूँ काश हम भी आमिर खान होते, उस बेवफा को भुला देते और दूसरी को पटा लेते!


13- बंता: सुना है बुढापा बहुत बुरी बिमारी है!
संता: हाँ यार! कल इसी बीमारी से 6 बच्चे मर गए!


14- जब कभी भी आपकी लड़ाई 10 लोगों से हो तो घबराना मत, बस मुझे बुला लेना क्योंकि मैंने कभी किसी को मार खाते नहीं देखा!


15- एक पठान ने रेस्टौरेंट में पिज्जा मंगवाया!
वेटर ने पूछा कि पिज्जा के 4 पीस करने है या 8?
पठान: 8 पीस कर दो, 4 से पेट नहीं भरता!


16- अगर आपको कोई खूबसूरत लड़की भईया कहे तो घबराना नहीं;
.
..
....
...
उस लड़की के कान के नीचे जोर से बजाकर बोलना कि यहाँ कहाँ घूम रही है? जल्दी घर जा!


17- संता: कल रात तीन घंटे एक फिल्म देखी, न कोई फोटो न ही कोई आवाज़!
बंता: फिल्म का नाम क्या था?
संता: नो डिस्क!


18- प्यार हुआ इकरार हुआ है;
प्यार से फिर क्यूँ डरता है दिल;

.
क्यों न डरे दिल?


क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल!


19- संता: फिर वही टमाटर की सब्जी? शायद तुम्हें नही मालूम कि ज्यादा टमाटर खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
जीतो: यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म मे सोचनी चाहिए थी!


20- पतियों की सच्ची कहानी!
मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कद्र पा रहे हैं;
कि मांग पूरी करते-करते ही, मरे जा रहे हैं!


21- कुंवारा आदमी: ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मिलती नहीं!
शादीशुदा आदमी: ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं!


22- संता: तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है?
बंता: हाँ यार!
संता: तो फिर इसमें विन्डोज़ हटवा कर दरवाज़ा इंस्टाल करवा ले!


23- लड़की: डाक्टर साब, मेरी स्किन बहुत सेन्सिटिव और सोफ्ट है, रंग बहुत गोरा है, मैं रात में सोते हुये क्या लगाकर सोया करूं?
डाक्टर: कुण्डी!


24- मैंने अपने मम्मी पापा से कहा कि मुझे ब्लैकबैरी और ऐपल चाहिये!
उन्होंने कहा: बेटा छल्ली का मौसम है, छल्ली खाओ!


25- टीचर: उसने खुदखुशी कर ली और उसे खुदखुशी करनी पड़ी, इस में अंतर बताओ?
संता: पहला पड़ा लिखा बेरोजगार था, दूसरा शादीशुदा था!


26- एक चुडेल संता को रोक कर डराती है और कहती है: हू हू हू !!! मैं चुडेल हूँ!
संता: फिर देखती क्या है चिपक जा खुश करदे मुझको!


27- उधर आप मजबूर बैठे हैं;
इधर हम खामोश बैठे है;
बात हो तो कैसे हो;
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं!


28- एक `चूहा` था



?
बत्मीज़ सारा मैसेज ही कुतर गया,वरना इतना कुछ लिखा था आपकी तारीफ़ में की पूछो मत!


29- उसके छोड़ जाने के बाद मैं मरने ही वाला था कि अचानक याद आया:
कि उसकी सहेली ने भी अपना नम्बर दिया था!
जान में जान आ गई!


30- कल दो लोगो को बेवकूफ बनाया!
पूछो कैसे?
?
?
?
बिलकुल ऐसे;
अब तीन हो गए!


31- एक लड़का आश्रम में जा कर बाबा से बोला: बाबाजी मेरा पूजा में मन नहीं लगता, मैं क्या करू?
बाबा: पूजा को मेरे पास भेज दो, शायद मेरा मन लग जाये!


32- शिवजी: मेरा त्रिशूल कहाँ है?
पार्वती: रजनीकांत ले गया!
शिवजी: क्यों?
पार्वती: मैगी खाने के लिये!


33- संता: कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी, वह क्या लड़की थी!
जीतो: अकेली आई होगी?
संता: तुम्हें कैसे पता?
जीतो: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था!


34- लोग कहते हैं की प्रार्थना/दुआ में बहुत असर होता है!
शायद आप भी इस बात को मानते होंगे, मगर मैं नहीं मानता;
क्योंकि अगर प्रार्थना/ दुआ में असर होता तो सारी सास जिन्दा कैसे घूम रही हैं?


35- संता के होंठ जले हुए थे! किसी ने पूछा, `कैसे जले?`
संता बोला: बीवी ने मायके जाना था, स्टेशन छोड़ने गया था! ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया!


36- आज आपको एक सीक्रेट बात बतानी है!
यह कि लोग मेरे एस एम् एस को भगवान् मानते है! 
कैसे?
क्योंकि जब भी मेरा एस एम् एस आता है लोग कहते है 
हे भगवान्!


37- लड़का: चलते चलते यू ही रुक जाता हूँ मैं; बैठे बैठे यू ही सों जाता हूँ मैं, क्या यही प्यार है?
लड़की: नहीं भईया कमजोरी है, रिवाइटल खाया करो!


38- ज़िन्दगी में किसी लड़की को नापसंद मत करो;
क्योंकि अच्छी लड़की तुम्हें खुशियाँ देगी और बुरी लड़की, अनुभव!


39- स्कूल में लड़के लाइन में खड़े थे!
पहले लड़के का नाम 'जीत' है तो उसके पीछे वाले का नाम क्या है?
?
?

डर!
क्योंकि 'डर' के आगे 'जीत' है!


40- जो लोग आज रात `चाँद` निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं;
वो इंतज़ार न करे और सो जाये!
क्योंकि आज मेरा घर से बाहर निकलने का मूड नहीं है!


41- बीवी: मैंने सुना है कि जन्नत में मर्दों को हूरें मिलेंगी तो औरतों को क्या मिलेगा?
पति: कुछ नहीं, अलाह सिर्फ मजलूम की ही सुनता है!


42- आदमी: तुम्हारी शादी किस से हुई?
पठान: हमारा एक औरत से शादी हुआ है!
आदमी: बेवकूफ, कभी किसी का मर्द से भी शादी होती है?
पठान: हाँ, हमारा बहन का हुआ है!


43- एक पठान पर बिजली की तार गिर गई!
पठान तड़प तड़प के मरने ही वाला था की उसे याद आया की बिजली तो दो दिन से बंद है!


44- टीचर: तुम्हारे अब्बू का क्या नाम है?
पठान: गूगल खान!
टीचर: ये कैसा नाम है?
पठान: हम जहाँ भी होता है, वो हमको ढूंढ़ ही लेता है!


45- एक लड़की ट्रेन से उतर कर पठान से पूछती है: यह कौन सा स्टेशन है?
पठान ने सोचा, सोचा और सोचा! 
फिर बोला: बहन जी, यह रेलवे स्टेशन है!


46- पठान: यारा, हमारा बीवी हम को छोड़ कर चला गया!
दोस्त: तुम उस को प्यार नहीं करते होगे!
पठान: ओ नह ओये, कसम खुदा का; सगा बहन जैसा समझता था उसको!


47- पत्नी कहती है: 
तू करता वो है, जो तू चाहता है;
पर होता वो है, जो मैं चाहती हूँ!
तू वो कर, जो मैं चाहती हूँ;
फिर वो होगा, जो तू चाहता है!


48- पप्पू को हाथ के नाख़ून खाने की आदत थी!
उसके माता-पिता ने उसको रामदेव के पास भेजा!
और अब पप्पू 
.
.
.
पैरों के नाख़ून भी खाता है!


49- पप्पू क्लास में हंस रहा था! एक लड़का बोला: खड़े हो जाओ? कौन हो तुम?
पप्पू: तुम कौन हो?
लड़का: मैं मोनिटर हूँ?
पप्पू: तो फिर मैं सी.पी.यू. हूँ!


50- उसके छोड़ जाने के बाद मैं मरने ही वाला था कि अचानक याद आया:
कि उसकी सहेली ने भी अपना नम्बर दिया था!
जान में जान आ गई!