Tuesday, 17 January 2012

हिन्दी जोक्स

संता: रब करे, मेरी मौत मेरे दादाजी जैसी हो.
बंता: दादाजी की मौत कैसे हुई थी?
संता: जो कार वो चला रहे थे, उसमें बस दादाजी आराम से सो रहे थे. बाकी सारे यात्री जाग रहे थे.

1 comment:

  1. कॉलेज गर्ल फीस काउंटर पर खड़ी थी|
    फीस क्लर्क से बोली - सर, ले लो ना|
    क्लर्क - 2 मिनट रूको आराम से लूँगा|
    लड़की - अरे जल्दी ले लो फिर नही दे पाउंगी, मेरा पीरियड शुरू होने वाला है |
    सजनी से गजनी बना दूंगा

    ReplyDelete