Tuesday, 17 January 2012

मस्ती जबरदस्त – हिन्दी चुटकुले

ज्योतिषी (एक युवक से)- तुम्हारे भाग्य में सात लड़कियां लिखी हैं.

युवक – खुशी से उछलकर बोला- अरे वाह…

फिर तो बहुत मजा आएगा.

ज्योतिषी- ज्यादा खुश मत हो.

उसमें एक बीवी और छ: तुम्हारी बेटियां होंगी.

1 comment:

  1. Source हिन्दी चुटकुले
    एक बार एक जज ने महिला से पूछा, "आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?"
    सवाल सुन महिला ने जवाब दिया, "जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया, इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला, "तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?"
    यह सुन जज ने कहा, "लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!"
    जज की बात सुन महिला जवाब देती है, "बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है!"

    ReplyDelete