Tuesday, 27 December 2011

हिंदी चुटकुले

1- भिखारी: आपके पड़ोसी ने मुझे पेट भर के खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ?
संता: यह लो हाजमोला!


2- पप्पू: भैया, कैलकुलेटर दिखाओ!
दूकानदार: कैसिओ !
पप्पू: मैं ठीक हूँ, आप सुनाओ!


3- किसी ने हमसे पूछा कि वादों और यादो में क्या फर्क होता है? हमने बस इतना ही कहा कि `वादों को तो इंसान तोड़ देता है` पर `यादे इंसान को तोड़ देती है`!


4- दो औरतों को 20 साल की सज़ा हुई!
20 साल बाद दोनों जेल से बाहर निकली और एक दूसरे से मुस्कुरा कर बोली, `चल, बाकी बातें घर जा कर पूरी करते हैं`!


5- गुड्डी: प्लीज मुझे कुछ अच्छे मैसेज भेजो!
पप्पू: मैं पढाई कर रहा हूँ!
2 मिनट बाद:
गुड्डी: क्या हुआ, और भेजो न?


6- डॉक्टर: दवाई हिला कर पिया करो!
पठान: ओह ये बड़ी मुश्किल होती है! दवाई हिलाने से चमचे से गिर जाती है, फिर ज़मीन से चाटनी पड़ती है!


7- कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त;
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!


8- तबीयत ठीक नहीं थी, तांत्रिक को दिखाया, तांत्रिक बोला भूत का साया है!
किसी घोर पापी को एस एम् एस करो ठीक हो जाओगे! अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ!


9- ये वफ़ा तो उस वक्त की बात है ऐ फ़राज़;
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे!


10- गुरु: बच्चों-कबीर, रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ!
पप्पू: गंगा के घाट पे घटना घटी गंभीर, रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस गए संत कबीर!


11- प्रीतो: मुझे शादी से पहले क्यों नही बताया कि तुम्हारी पहले ही रानी नाम की पत्नी है!
बंता: शादी से पहले बताया तो था कि मैं तुम्हें रानी की तरह रखूँगा!


12- यादे अजीब होती हैं;
बता के नहीं आती और रुला कर भी नहीं जाती!


13- बंता: ये रातें ये हवाएं ये चांदनी ये घटाएं ये नदिया ये किनारे!
प्रीतो: अबे साले, प्यार कर रहा है या नेचर स्टडी!


14- छोड़ ये बात कि मिले ये ज़ख़्म कहाँ से मुझ को;
`ज़िन्दगी बस तू इतना बता!` कितना सफर बाकि है!


15- हर आदमी का सपना:
7 अंकों में सेलरी, 6 अंकों में बचत, 5 बेडरूम का घर, 4 पहियों की गाड़ी, 3 हफ्ते की छुट्टियाँ, 2 प्यारे बच्चे और 1 गूंगी बीवी!


16- जीतो: अगर मैं मर गयी तो आप रोयेंगे क्या?
संता: पहले तू ये बता, मैं अभी हंस रहा हूँ क्या?


17- प्रीतो: मैं तुम्हारे प्यार में मर गयी, लुट गयी, बर्बाद हो गयी?
बंता: मैं कौन सा तेरे प्यार में बिल गेटस बन गया!


18- प्रीतो: ये प्यार कब होता है?
बंता: जब टाइम खराब चल रहा हो, राहू, केतु और शनि की दशा ख़राब हो और भगवान मजे लेने के मूड में हो!


19- प्रीतो: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बंता: नहीं!
प्रीतो: क्या? तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो?
बंता: अब क्या खून से लिख के दूँ क्या?


20- जीतो: मुझे 1 मैसेज 40 लोगों को भेजना है तो कैसे भेजूं?
कस्टमर केयर: क्या मैसेज है?
जीतो: हाय जानू, मेरे पास बैलेंस नहीं है, प्लीज 100 का रिचार्ज करवा दो!


21- संता: खाना तैयार है?
जीतो: थोड़ी देर और!
संता: ठीक है मैं बाहर खा लेता हूँ!
जीतो: 5 मिनट रुको!
संता: 5 मिनट में तैयार हो जायेगा?
जीतो: नहीं मैं तैयार हो जाती हूँ!


22- एक कहावत है:
जो हँसे, उसका घर बसे!
लेकिन सवाल ये उठता है कि घर बसने के बाद - कितने हँसे?


23- अगर आप चाहते हैं कि आपके चहेरे पर धूल-मिट्टी न लगे; तो रोज़ सुबह लगाइए `एशियन पैंट्स का अपेक्स अल्टिमा`, जो धूल -मिटटी को टिकने न दे!


24- शराबी बंता अपने बच्चे को हिंदी की कविता सिखा रहा था:
मछली जल की रानी है;
जीवन उसका पानी है;
रात को दारू के साथ खानी है!


25- एक पेट्रोल-पम्प पर बोर्ड पर लिखा था:
कृपया यहाँ धूम्रपान न करें! आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो;
पेट्रोल की कीमत बहुत है!


26- जीतो: मेरी तरफ फेस कर के सो जाओ न, मुझे डर लग रहा है!
संता: अच्छा और मैं भले ही डर के मारे मर जाऊं!


27- प्रीतो: इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर -जोर से मेरा नाम पुकारते है!
डॉक्टर: आप तो लक्की हो!
प्रीतो: नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है!


28- जीतो: मेरी स्कीन बहुत सोफ्ट एंड सेंसटिव है! और रंग भी बहुत गोरा है, मैं सोने से पहले क्या लगा के सोया करूँ?
डॉक्टर: कुण्डी


29- जीतो: जब आप चश्मा उतारते हो तो बहुत हैण्डसम लगते हो!
संता: जब मैं चश्मा उतारता हूँ तो तुम भी बहुत खूबसूरत लगती हो!


30- जीतो: कल आपने गर्लफ्रैंड के साथ मूवी देखी?
संता: क्या करें, आज-कल की मूवी बीवी बच्चों या फैमिली के साथ देखने लायक कहाँ है!


31- प्रीतो: ये तुम्हें क्या सूझा की तुमने कुत्ता पाल लिया?
जीतो: ताकि लोगों को पता न चल सके कि कौन भौंक रहा है


32- प्रीतो: अगर मैं किसी जवान लड़के को किस्स करूँ, तो क्या होगा?
बाबा: नरक में जाओगी!
प्रीतो: अच्छा, अगर मैं आप को किस्स करूँ तो?
बाबा: चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है!


33- बिना लिबास आये थे इस जहां में;
बस एक कफ़न की खातिर इतना सफ़र करना पड़ा!


34- जीतो: तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
संता: जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
जीतो: फिर भी कितना?
संता: इतना कि दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊँ!


35- बैंक लूटने के बाद बैंक लूटने वाला क्लर्क से: क्या तुमने मुझे बैंक लूटते हुए देखा?
क्लर्क: हाँ!
बैंक लूटने वाले ने उसे गोली से मार दिया और दूसरे क्लर्क से: क्या तुमने देखा?
दूसरा क्लर्क: नहीं, पर मेरी पत्नी ने तुम्हें देखा!


36- लड़कों की समस्या: वो आपको ये सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं कि वो आप से प्यार करते हैं, जबकि वो नहीं करते!
लड़कियों की समस्या: वो आपको ये सोचने को मजबूर करती हैं कि वो आपसे प्यार नहीं करती, जबकि वो करती हैं!


37- बंता: कानून एक आदमी को दूसरी औरत से शादी की इजाजत क्यों नहीं देता?
संता: क्योंकि कानून के अनुसार आपको एक ही अपराध के लिए दो बार सजा नहीं दी जा सकती!


38- बंता: कुत्ते शादी क्यों नहीं करते?
संता: क्योंकि वो पहले से ही कुत्ते की जिन्दगी जी रहे होते हैं!


39- ये मनमोहन भी ले लो;
ये दिग्विजय भी ले लो;
भले छीन लो हमसे सोनिया गांधी!
मगर हमको लौटा दो, वो कीमतें पुरानी;
वो आटा, वो गैस, वो बिजली, वो पानी!
बड़ी मेहरबानी, बड़ी मेहरबानी!!


40- बंता: औरत की उम्र आदमी से ज्यादा क्यों होती है?
संता: खरीददारी करने वाले को कभी हर्ट अटैक नहीं पड़ता, परन्तु बिल चुकाने वाले को जरुर पड़ता है!


41- बंता: मैंने शादी इसलिए की क्योंकि मैं खाना पकाने, घर की सफाई, कपड़े धोकर और गंदे कपड़े पहनकर थक गया था!
संता: अरे बड़ी हैरानी की बात है, मैंने तो इन्ही सब कारणों से तलाक दिया!


42- संता: क्या तुम मेरे मरने के बाद शादी करोगी?
जीतो: नहीं, मैं उसके बाद अपनी बहन के साथ रहूंगी!
जीतो: क्या तुम मेरे मरने के बाद शादी करोगे?
संता: नहीं, मैं भी तुम्हारी बहन के साथ ही रहूँगा!


43- जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे;
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे!
शादीशुदा लोग खड़े हो जायें, आपका राष्ट्रीय गान गाया जा रहा है!


44- एक बूढ़ी औरत ऐ टी एम् के पास: बेटा मेरा बैलन्स चेक करना!
संता ने उसे धक्का दे दिया, बूढ़ी औरत गिर गई!
संता: आपका बैलन्स खराब है!


45- संता रेलवे स्टेशन में 3 नम्बर प्लेटफोर्म पर खड़ा था, अचानक वह रेलवे ट्रैक पर कूद पड़ा!
बंता: तुम मर जाओगे!
संता: मूर्ख, मरोगे तो तुम! तुमने अभी सुना नहीं ट्रेन अभी 3 नंबर प्लेटफोर्म पर आ रही है!


46- संता का 40 वा जन्म दिन था!
बंता: ये केक पर बल्ब क्यों लगाया है?
संता: 40 मोम्बत्तियाँ लगाने में मुश्किल हो रही थी इसलिये 40 वाट का बल्ब लगा दिया!


47- मरने के बहुत सारे तरीके हैं:
जहर खाकर, नींद की गोलियां, फांसी पर लटक कर, किसी ऊँची ईमारत से कूद कर, रेलवे पटरी पर लेटकर, पर हम चुनते हैं 'शादी' धीरे धीरे और निश्चित!


48- संता ने घोषणा की, कि मैं अपने जीवन में कभी शादी नहीं करूँगा, और मैं अपने बच्चों को भी यही सलाह दूंगा!


49- संता: जान सोचा तुम्हें कौल कर लूँ, तुम मिस कर रही होगी!
जीतो: और वो जो 5 मिनट पहले लड़ाई हुई थी वो क्या था?
संता: ओह! फिर घर का नम्बर लग गया!


50- संता: रणवीर कपूर और पेट्रोल में क्या समानता हैं?
बंता: नहीं पता?
संता: अरे! दोनों के ही रेट बिना मतलब के बढ़ रहे हैं!

No comments:

Post a Comment