Monday, 2 January 2012

मुझे चार थप्पड़ मारे………

एक महिला ने बैंक के कैशियर से पूछा : ‘ भैया , यहां क्या लिखना है ?’
कैशियर : यहां नीचे अपना साइन करो। ‘
महिला : ‘ क्या करूं ?’
कैशियर : ‘ वही जो खत के आखिरी में लिखती हो। ‘
महिला ने लिखा : ‘ तोहरे मुन्ने की अम्मा। ‘
एक शरारती लड़का सकूल में पड़ने गया तो टीचर उससे एक सवाल पूछतीं है –
टीचर ने बच्चे से पूछा : ‘ पृथ्वी का आकार कैसा है ?’
बच्चा ने कहा : ‘ आप जानते हैं ?’
टीचर : ‘ हां। ‘
बच्चा : ‘ फिर मुझसे क्यों पूछते हैं ?’
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे–
एक दोस्त ने दूसरे से पूछा : ‘ प्यार कब होता है ?’
दूसरे ने कहा : ‘ जब समय खराब हो , आप पर शनि सवार हो और भगवान का आपसे मजे लेने का विचार हो ?’
एक आदमी पेंटर से पूछा की : ‘ यार , हवाई जहाज इतना बड़ा होता है , इसे पेंट कैसे करते हो ?’
पेंटर ने कहा : ‘ अरे यार तू बिल्कुल पागल है ! जब जहाज दूर जाकर छोटा हो जाता है , तब उसे पेंट करते हैं। ‘
व्यक्ति ने घड़ीसाज से कहा : ‘ इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे ?’
घड़ीसाज : ‘ जितनी कीमत है , उसका आधा दे देना। ‘
अगले दिन घड़ी ठीक कराने के बाद उस व्यक्ति ने घड़ीसाज को दो थप्पड़ मार दिए।
घड़ीसाज ने पूछा : ‘ यह क्या किया तुमने ?’
व्यक्ति : ‘ कुछ नहीं , जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी , तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।

No comments:

Post a Comment