Monday, 2 January 2012

मैं तो मां बननेवाली…

पत्नीः आप बहुत मोटे हो गए हो।
पतिः तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
पत्नीः मैं तो मां बननेवाली हूं।
पतिः मैं भी तो बाप बननेवाला हूं।
शिक्षकः राजू तुझे कौनसी कला पसंद है ?
राजूः मतलब सर ?
शिक्षकः मेरा मतलब है कि चित्रकला या हस्तकला।
राजूः नहीं सर , मुझे अपने क्लास की लास्ट बेंच पर बैठी शशिकला पसंद है।
डैडी : शराब , सिगरेट , लड़कियां … ये सब तुम्हारी जान के दुश्मन हैं …
बेटा : जो शख्स अपने दुश्मनों से भाग जाए , वह आदमी नहीं होता डैडी।

No comments:

Post a Comment