Monday, 2 January 2012

आई लव उ जान…

मुर्गा मुर्गी से : आई लव उ जान|
मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
मुर्गी : हाय अल्लाह सच्ची,
मुर्गा : हाँ
मुर्गी : चलो फिर आज अण्डा तुम दो….!.
एक लड़की शॉपकीपर बोलने वाला तोता लेने गई लड़की तोते से : मैं कैसी लगती हूँ?
तोता : आवारा लगती हो|
लड़की : तोता बत्तमीज हाय, शॉपकीपर ने तोते को लेजा के पानी में डुबाया और पूछा : गाली दे गा?
तोता : नहीं,
लड़की तोते से : अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी हो तो तुम क्या सोचो गे?
तोता : तुम्हारा शौहर घर होगा,
लड़की : अगर दो आदमी हो तो,
तोता : तुम्हारा शौहर और देवर
लड़की : अगर तीन हो,
तोता : शौहर देवर और भाई,
लड़की : अगर हो तो?
तोता : पानी ले आओं मैने पहले ही कहा था की
आवारा है

No comments:

Post a Comment