Sunday, 22 January 2012

गलती

मालिक: तुम बाथरूम में क्यूं घुस आए, क्या तुम्हें पता नहीं था कि मैं नहा रहा हूं?
नौकर: मालिक गलती हो गयी, मैं समझा था बेगम साहिबा हैं.

************************

संता: मेरी पत्नी रोज शिकायत करती है कि उसके पास घर में पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं.
बंता: तो तुमने उसे कपड़े दिलवा दिए.
संता: नहीं, मैंने घर की खिडकियों पर कपड़े लगवा दिए.

************************

हंसने का नया रोग

संता: क्यों मित्र, तुम्हारे दांत कैसे टूट गए?
बंता: हंसने के कारण.
संता: हंसने के कारण!
बंता: हां यार, कल मैं एक पहलवान को देखकर हंस पड़ा.

No comments:

Post a Comment