ऑरकुट और फेसबुक की मेहरबानी से हमारे बकवास शायर को काफी कुछ लिखने को मिलता है. ऑरकुट ने ना जानें कितने आशिक बनाए पर जब से फेसबुक आया तब से ऑरकुट का जग सुना-सुना हो गया है. दुनिया में सबसे बड़ा पलायन भी हमें ऑरकुट से फेसबुक पर ही देखने को मिला है. अब इस फेसबुक के बारे में और क्या कहना. चलिए एक टेक्निकल शायरी से समझते हैं इस फेसबुक और ऑरकुट की कथा.
बीती हुई जिन्दगी की कुछ इतनी सी कहानी है,
कुछ खुद बर्बाद हुए कुछ फेसबुक और ऑरकुट की मेहरबानी है.
No comments:
Post a Comment