Sunday, 22 January 2012

पांव तक लंबी निक्कर

संता (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी (संता से)- 150 रुपये.
संता- और निक्कर की?
दर्जी- 50 रुपये.
संता- चल ठीक है निक्कर ही सिल दे लेकिन पैरों तक लंबी रखियो.

********************

एक दिन एक डाकू संता के घर घुस गया.
डाकू: सोना कहां है?
संता: गधे पूरा घर खाली पड़ा है कहीं भी सो जा.

No comments:

Post a Comment