महिलाओं की पार्टी में यह सवाल पूछा गया, ‘पूरी बांहों का स्वेटर तैयार करने में कितना समय लगेगा’?
उत्तर अलग-अलग था- यदि प्रेमी का है तो तीन दिन में. यदि पड़ोसन के पति का है तो तीन हफ्ते में. यदि अपने पति का है तो कम-से-कम तीन महीने या उससे भी ज्यादा लग सकते हैं.
*************
पति और पत्नी में क्या अंतर
बंटी अपने पिता से: पापा पति और पत्नी में क्या अंतर है?
बंटी के पिता: पति परिवार का सिर है और पत्नी परिवार की गर्दन, जो सिर को किसी भी ओर घुमा सकती है.
No comments:
Post a Comment