Sunday, 22 January 2012

तू-तू मैं-मैं

पति-पत्नी में तू-तू, मैं-मैं हो गई.

पति दिनभर घर से बाहर रहा. शाम को भूख लगी तो उसने समझौता करने के विचार से घर टेलीफोन किया, ‘खाने के लिए आज रात क्या बना रही हो?’

गुस्से से भरी बैठी पत्नी ने उत्तर दिया, ‘जहर.’

‘तो ऐसा करना.’ पति बोला- ‘मैं जरा देर से लौटूंगा. तुम खा लेना.’

No comments:

Post a Comment